Share Bazaar Mein Nivesh Kee Shuruaat Kaise Karen?
दोस्तों प्रसिद्ध निवेशक वॉरेन बफेट ने एक बार कहा था की - " I never invest in anything that I do not understand,"- इसका मतलब यह होता है की "मैं कभी भी ऐसी किसी चीज़ में निवेश नहीं करता जिसे मैं समझ नहीं पाता,"। तो आप लोगों को भी यह बात हमेशा याद रखना बहुत ही जरूरी ही की शेयर बाजार या किसी अन्य निवेश विकल्प में निवेश करने से पहले हमें इसे ठीक से समझना होगा और उसके बाद ही निवेश करना होगा। अन्यथा लाभ के बदले मे नुकसान ही होने का संभबना अधिक होगा ।
यदि आप शेयर बाजार में निवेश करने में रुचि रखते हैं, तो शुरुआत करने के लिए आपको कुछ चीजें करने की आवश्यकता होगी । आजकल इंटरनेट के आने से शेयर मार्केट मे निबेश करना अधिक सरल हो गया है। आजकल स्टॉक मे इन्वेस्ट कर्ने के लिए आपको सिर्फ कुछ ही सीजो की जरूरत होता है - जैसे की
- एक बैंक खाता ( Bank Account )
- एक ट्रेडिंग खाता ( Trading Account )
- एक डीमैट खाता ( Demat Account )
Share Market Me Paisa Kaise Lagaye | शेयर बाज़ार में पैसा कैसे लगाएं
अपने खाते में धनराशि डालें - एक बार जब आप ब्रोकरेज खाता खोल लेते हैं, तो आपको उसमें धन की आवश्यकता होगी। आप ऐसा अपने बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करके या चेक लिखकर कर सकते हैं।
निवेश करने के लिए स्टॉक चुनें - एक बार जब आपके खाते में धनराशि आ जाती है, तो आप निवेश करने के लिए स्टॉक चुनना शुरू कर सकते हैं। स्टॉक चुनते समय विचार करने के लिए कई कारक हैं, जैसे कि कंपनी का वित्तीय स्वास्थ्य कैसा हे , उसका उद्योग और उसकी प्रबंधन कैसा है आदि के बारे मे जानना जरूरी है।
व्यापार करें - एक बार जब आप निवेश करने के लिए किसी स्टॉक को चुन लेते हैं, तो आप उसे खरीदने के लिए व्यापार कर सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन या अपने ब्रोकर को कॉल करके कर सकते हैं।
Also Read : स्टॉक मार्केट में "बुल" और "बेयर" का क्या मतलब है?
तो दोस्त आज हमने सीखा की शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करने के लिए हमे किन किन बातों को ध्यान रखने की जरूरत होता है। दोस्त आप एक बात हमेशा याद रखना की शेयर मार्केट मे आने या तो मेरे कहने का मतलब यह है की शेयर मार्केट मे कोई भी इनवेस्टमेंट करने से पहले आपको मार्केट के बारे मे अच्छे से ज्ञान लेना आवश्यक होता है। सहरे मार्केट मे बिना अपने ज्ञान से अगर आप इन्वेस्ट करते हो तो आपको बहुत बारा नुकचान भी हो सकते हे। इसीलिए दोस्तों शहरे मार्केट मे इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट क ज्ञान होना आती आवश्यक माना जाता है।


