Bachat Khata Kya Hai?

क्या आपको पता है की बचत खाते क्या है? क्या हम इसे सुरक्षित निवेश का जरूरी माध्यम बोल सकते है? क्या बचत खाते यानिकी saving account हमारे इनवेस्टमेंट का सबसे बढ़िया माध्यम है? तो इस लेख मे हम आपको बताने जा रहा हूँ की बस्ताव मे बचत खाता ( saving account ) क्या होते है ? सैविंग अकाउंट से हमे क्या फायदा होते है आदि बचत खाते से जूरे ढेर सारे बाते जो आप लोगों को जानना बहुत ही जरूरी होते है। इस लेख के माध्यम से हम आज यह तो जानेंगे ही की बचत खाता जिसे हम सैविंगज़ अकाउंट के नाम से भी जानते है उसकी बारे में लेकिन इसकी अलावा भी हम यह भी जानेंगे की बचत खाता और चालू खाता मे अंतर क्या क्या होते है।  

Bachat Khata Kya Hai?

Bachat Khata Kya Hai? | बचत खाता ( Saving Account ) - सुरक्षित निवेश का पहला कदम

आज की समय मे बेंक मे खाता खुलना हर किसी ब्यक्ति के लिए एक आम जरूरी बात हो गए है। हम आपने महनट की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए जिस माध्यम पे सबसे ज्यादा भरोसा करते है वो होते है बैंक। तो अगर आप बेंक मे आपना पेसा जमा कराने चाहते हो तो आपके पास भी एक Account होना जरूरी होते है। 
बेंक मे आपको दो तरह की अकाउंट खुलाने का प्रबंधन होते है। जैसे की -
  • Current Account ( चालू खाता )
  • Savings Account ( बचत खाता )

Current Account ( चालू खाता ) 

करंट अकाउंट यानिकी चालू खाता व्यवसाय ( Business ) उद्देश्य से खोला जाता है। इस तरह के अकाउंट मे हम अपने व्यवसाय संपर्कीय लेंन - देन करते है। लेकिन यहा आपको अपने जमा पेसो पर कोई ब्याज ( interest) नहीं मिलते। लेकिन यहा अन्य कुछ सुबिध भी मिलते है। इसीलिए ब्यापरी के लिए इस तरह की अकाउंट बहुत ही फायदेमं होते है। 

Savings Account ( बचत खाता )

यह अकाउंट हर एक आम नागरिक के लिए होते है जो अपने धन को सही सलामत रख सकते है। आप अपने महनत की कमाई को यहा सुरक्षित रख सकते हो। बचत खाता या saving account मे मिलने वाले सबसे बरे फायदा यह होते हे की आप अपने जमा हुआ पेसो पर ब्याज ( interest) भी प्राप्त करते हो। तो यहा आपके पेसा सुरक्षित तो होते ही है और ऊपर से आपको ब्याज भी मिलते हे आपने जमा कीया पेसो पर। इसीलिए इसे आप औरक्षित निवेश का पहला कदम भी बोल सकते हो। 

बचत खाते बनाने की का सारे फायदे होते है। बेंक वाले बचत खाते खुलाने वाले को आज-कल तो कोई सारे सुबिधाये प्रदान करते है। जैसे की ATM Card, Credit Card, Online Banking, Online shopping आदि बिभिन्न प्रकार के सुबिधाये मिलते है। 

Chalu Khata Aur Bachat Khata Mein Kya Antar Hai?

हमने पहले ही उल्लेख की है की आज कल हर किसी को मिनमम एक तो बेंक मे खाता होना जरूरी ही हो गया है। और बेंक मे अगर आप खाता खुलवाने जा रहे है तो आपको दो तरह की खातों की सुबिधा दी जाता है। उसमे एक है बचत खाता और दूसरा है चालू खाता। इन दोनों मे से भी बचत खाता तो हर किसी के पास होते ही है साहे उसके पास चालू खाता हो या तो न हो। लेकिन क्या होते हे ये चालू और बचत खाता, क्या है इन दोनों मे अंतर। तो आइए जानते है की इन दोनों मे क्या अंतर होते है। 

तो पहले ही बताया गया है की बचत खाता होते है आम नागरिकों के लिए और चालू खाता होते है ब्यापारियों के लिए। जो लोग ब्यापार से जूरे होते है उन लोगों के लिए एक चालू खाता यानिकी करंट अकाउंट होना बहत जरूरी होते है। ब्यापरियों के लिए चालू खाता बहुत ही अच्छा होते है क्योंकि उसमे transactions का कोई बाधा नहीं होते है। इसीलिए ब्यापार मे यह अकाउंट सबसे जरूरी होते है। लेकिन एक बचत खाता धारक को इतना खुला नहीं मिलते है ट्रैन्सैक्शन मे जितना की चालू खाता धारक को मिलते है। तो आइए चालू खाता और बचत खाता मे कुछ अंतर पता करते है -

  • बचत खाता होते है आपकी पर्सनल सैविंगज़ के लिए, और चालू खाता होते है ब्यबसाई की ट्रैन्सैक्शन के लिए। 
  • बचत खाता धारकों को नियमित रूप से ब्याज यानिकी interest मिलते है, लेकिन चालू खाता धारक को कोई ब्याज interest नहीं मिलते है। 
  • चालू खाता धारकों को यह एक सबसे ज्यादा फायदा यह होते है की यहा अनलिमिटेड ट्रैन्सैक्शन की सुबिधा मिल जाते है, जहा एक बचत खाता मे देखा जाए तो इसमे बहुत ज्यादा नहीं मिलती है। 
  • चालू खाता धारक को अपने अकाउंट मे एक अच्छा अमाउन्ट मिनमम balence रखने की आवश्यक होते है जबकि बचत खाता के लिए यह लिमिट बहुत ही कम होते है। 
तो वेसे ही देखा जाए तो बचत और चालू खाता, दोनों मे ही कुछ सुबिधा होते ही और दोनों मे ही कुछ कमिया। तो आपको कौन सा खाता की आवश्यक है, जैसे की आप अगर अपने कमाई को सेव करना चाहते हो तो आपको एक बचत खाता ज्यादा फायदा देगा क्योंकि यहा ब्याज भी मिलते है, और आप अगर ब्यबसाई करते हो तो आपको ब्यबसायिक ट्रैन्सैक्शन सही तरीके के करने के लिए एक चालू खाता की जरूरत होगी। 



निष्कर्ष

तो यही है बचत खाता यानिकी saving account की सुबिधाये। बचत खाते मिलने वाले सुबिधाये को देखते हुवे हम यह तो जरूर कह सकते हे की, बचत खाता यानिकी निवेश की पहला कदम। आपको कौन सी खाता की आवश्यक होगा वे आप खुद ही तय कर सकते हो। बचत और चालू खाता दोनों खातों की खूबिया और कमिया भी हमने आपको बताया है। मुझे आशा है की इस लेख के माध्यम से हमने जो कुछ भी सामान्य ज्ञान आपके साथ बताया है वे आपको बचत खाता और चालू खाता क्या है और क्या है इसकी खूबिया और क्या है इसकी कमिया इसके बारे मे कुछ सामान्य ज्ञान दिया है।